अलखनाथ पांडेय ने दर्जनों युवाओं को भाजपा में शामिल कराया

अलखनाथ पांडेय ने दर्जनों युवाओं को भाजपा में शामिल कराया

झारखंड सवेरा 

गढ़वा : सोमवार को रंका प्रखंड के रंका मंडल के भाजपा नेता पवन पांडेय और कमल पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित एक कारूर्क्रम में दर्जनों युवाओं ने भाजपा का दामन थामा. इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य अलखनाथ पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष राजीव राज तिवारी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य भगत सिंह साहू, एसी मोर्चा पलामू जिला के प्रभारी सह एसी मोर्चा गढ़वा जिला महामंत्री सुरेंद्र राम, चंद्रमणि धर दुबे ने संयुक्त रूप रूप से सभी को अंग वस्त्र देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी. इस मौके पर अलखनाथ पांडेय ने कहा कि वर्तमान सरकार इस राज्य को अपना जागीर समझकर अपनी मनमानी कर रही है. पूरे झारखंड राज्य की जनता इस सरकार से तंग आ चुकी है. हर तरफ लूट, भय, भ्रष्टाचार की गंदी राजनीति हो रही है. इस सरकार के शासनकाल में लोग गुलामी की मानसिकता में जीने के लिए विवश हो रहे हैं. वर्तमान सरकार के द्वारा राज्य के हित में किए गए विभिन्न प्रकार के वादे जिसको पूरा करने में सरकार पूरी तरह से विफल रही है.उन्होंने कहा कि राज्य की जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में झुठ की बुनियाद पर चल रही सरकार को राज्य से उखाड़ फेंकने का काम करेगी.मौके पर भाजपा नेता करुणा निधान पाण्डेय, श्रीकांत गुप्ता, अरविंद कुमार, रौशन दुबे,बालाजी पाण्डेय, आशीष चौधरी,आकाश कुमार,शिवम कुमार,संजय सिंह ,रंजन पांडेय, संजय सिंह, शिवम चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

news portal development company in india
error: Content is protected !!