रोटरी क्लब ऑफ उदय ने किया सावन महोत्सव का आयोजन
झारखंड सवेरा
गढ़वा : रोटरी क्लब ऑफ गढ़वा उदय के द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ होटल पैराडाइज में संपन्न हुआ. यह आयोजन क्लब के सदस्यों और उनके परिवारों के लिए एक विशेष अवसर था, जिसे दिवाकर सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. सावन महोत्सव के आयोजन की जिम्मेदारी उर्वशी शर्मा, सीमा केशरी और मनीष कुमार ने संभाली थी, कार्यक्रम के दौरान, रोटरी क्लब के सभी सदस्य और उनके परिवार विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों में शामिल हुए. इनमें कुर्सी रेस, अंताक्षरी, गीत-संगीत, और समूह नृत्य जैसे कार्यक्रम प्रमुख थे. इन गतिविधियों ने न केवल बच्चों बल्कि बड़ों में भी उत्साह और उमंग भर दी. क्लब के सदस्यों ने मिलकर इन खेलों में भाग लिया, जिससे आपसी सहयोग और सामूहिकता की भावना को और भी मजबूती मिली.मौके पर रोटरी के पदाधिकारियों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज में एकता और प्रेम का संदेश फैलाना भी होता है. सावन के इस महोत्सव ने लोगों को प्रकृति के करीब लाने का भी प्रयास किया. सावन के इस मौसम में, जब हरियाली चारों ओर फैली होती है, इस प्रकार के कार्यक्रम लोगों के दिलों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और लगाव बढ़ाते हैं. कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों में उर्वशी शर्मा, सीमा केशरी, पिंकी सिन्हा, पूनम केशरी, रेणु केशरी, कुंजन गुप्ता, ज्योति केशरी, ऋचा जायसवाल, महिमा गुप्ता, डॉ. एकता केशरी, रोटेरियन सीए दिवाकर सिन्हा, मनीष कुमार, प्रदीप केशरी, श्याम सुंदर प्रसाद, अजय केशरी, डॉ. डी. लियू, पारस नाथ, डॉ. दिलीप शर्मा, राजेश बाबू सर्राफ, सीए ऋषभ जायसवाल, और रमण केशरी शामिल थे.