एल्बेंडाजोल की गोली खाकर 22 बच्चों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती 

एल्बेंडाजोल की गोली खाकर 22 बच्चों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती 

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी/ सोनभद्र :  शिक्षा क्षेत्र दुद्धी के अंतर्गत बघाडू में संचालित दारुल वलुम कादरिया नूरिया मदरसे में शनिवार की सुबह राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गयी , दवा खिलाने के कुछ घंटे बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी जिस पर तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से सभी 22 बच्चों को दुद्धी सीएचसी भर्ती कराया गया जहां 19 बच्चों को उपचार कर छोड़ दिया गया वहीं तीन छात्राओं का उपचार चल रहा है । भर्ती छात्राओं में बघाडू निवासी 10 वर्षीय कक्षा 4 की छात्रा अल्फ़ी नाज ,11 वर्षीय कक्षा 5 की छात्रा जिकरा फातिमा ,10 वर्षीय कक्षा 5 की छात्रा शमां परवीन का उपचार चल रहा है । चिकित्साधीक्षक डॉ शाह आलम ने बताया कि यह दवा का कॉमन रिएक्शन है ,जब बच्चो को दवा दी जाती है तो उनके परिजनों को बताया जाता है कि दवा लेने के बाद बच्चों को चक्कर आएगा ,और जिनके पेट मे कीड़ा ज्यादा होगा उन्हें उल्टियां भी होगी।  बघाडू मदरसे के बच्चों को आज राष्ट्रीय कृमि दिवस पर दवाई खिलाई गयी तो 3 बच्चों को उल्टियां होने लगी ,और देखते देखते 19 और बच्चों को चक्कर की शिकायत होने पर दुद्धी सीएचसी लाया गया जिनमें से 19 बच्चों को उपचार कर छोड़ दिया गया वहीं 3 छात्राओं को अंडर ऑब्जरवेशन रखा गया है।

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!