दुद्धी में नाग पंचमी पर विशाल दंगल का आयोजन,कई जिलो के जुटे नामी गिरामी पहलवान

दुद्धी में नाग पंचमी पर विशाल दंगल का आयोजन,कई जिलो के जुटे नामी गिरामी पहलवान

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी, सोनभद्र: सोनभद्र के दुद्धी स्थित रामलीला मैदान में जय बजरंग अखाड़ा समिति के तत्वाधान में विशाल दंगल का आयोजन किया गया जिसमेँ कई जिलो के नामी गिरामी पहलवानोँ ने भाग लिया यह दंगल पंचदेव मंदिर पर पूजा के बाद ढोल नगाड़े के साथ रामलीला मैदान पहुंचा जहाँ जय बजरंग अखाड़ा समिति व रामलीला कमेटी द्वारा दर्शको व पहलवानो के लिए व्यवस्था की गई थी यही नहीँ दंगल मेँ जितने वाले पहलवान को दर्शकोँ और कमेटी द्वारा नगद और अंगवस्त्रम देकर पुरस्कृत किया जा रहा था दंगल मेँ लड़ रहे पहलवानोँ का जीतने हारने के निर्णय हेतु एक निर्णायक मंडल और गुरु रखा गया था उनका निर्णय ही अंतिम निर्णय मानकर हार जीत का फैसला किया जा रहा था।

पिछले 54 वर्षों से नाग पंचमी के अवसर पर होता है दंगल आयोजन

जय बजरंग अखाड़ा समिति के अध्यक्ष पंकज जयसवाल व पूर्व अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि ने बताया कि नागपंचमी का दंगल यहाँ के लिए बहुत ही प्राचीन है जो विगत 54वर्षो से अनवरत हो रहा है। इस दगल मेँ कई जिलो सहित आस पास के राज्योँ के पहलवान भी भाग लेते हैँ दगल का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता राम पाल जोहरी ने किया दंगल मेँ जीतने हरने वाले पहलवानो को दर्शक व कमेटी द्वारा नगद और कपड़ा दिया जाता है इस मौके पर अध्यक्ष कमलेश मोहन, सुरेंद्र गुप्ता राजकुमार अग्रहरि प्रेम नारायण सिंह, कृपाशंकर,आदि मौजूद थे।सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात थे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!