पूर्व विधायक हरिराम चेरो ने मुख्यमंत्री योगीआदित्य नाथ से की शिष्टाचार मुलाकात
झारखंड सवेरा यूपी सोनभद्र, दुद्धी : सोनभद्र विधानसभा क्षेत्र 403 के पूर्व विधायक एवं चेरो समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिराम चेरो ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर गत दुद्धी विधानसभा उपचुनाव एवं संसदीय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री से खुलकर बात रखी साथ ही दुद्धी को जिला बनाए जाने , चेरो समाज सहित आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के विकास के बारे में चर्चा किया। ज्ञात कराना है की हरीराम चेरो अपना दल एस व भाजपा एनडीए गठबंधन से विधायक रह चुके हैं ,अपना दल एस द्वारा गत चुनाव में टिकट पार्टी से नहीं मिलने पर बसपा से टिकट लेकर चुनाव लडा था जिस पर सफलता प्राप्त नहीं हो सकी थी । मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक की बातों को गंभीरता पूर्वक सुना । पूर्व विधायक हरिराम चेरों के मुख्यमंत्री से मिलने को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा बनी रही। इस आशय की जानकारी पूर्व विधायक हरिराम चेरों ने मीडिया को बयान में दिया है ।