अनंत व ताहिर ने विधायक पर दर्ज कराई है झूठा मुकदमा : भाजपा
झारखंड सवेरा
गढ़वा : भाजपा के जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने भाजपा जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विधायक भानु प्रताप शाही पर रमना थाने में झूठा एससी एसटी का मामला दर्ज कराया गया है। इसमें झामुमो नेता सह पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव व ताहीर अंसारी के मिलीभगत है। मामले में राज्यपाल से जांच की मांग करेंगे। नेताओं ने कहा कि 20 जुलाई को विधायक सह पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही रांची में आयोजित विस्तृत कार्यकारिणी की बैठक में संचालन कर रहे थे। विधायक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ कुछ भी असंसदीय भाषा का प्रयोग नहीं किया है। जिससे किसी जाति को ठेस पहुंचे। भाजपा राज्य में विपक्ष में है। उस नाते जनता की दर्द को विधायक मंच से बयां की है। नेताओं ने कहा कि रमना थाने में बहियार खुर्द गांव निवासी राजेंद्र उरांव ने विधायक पर मुख्यमंत्री के विरुद्ध असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए जाति को ठेस पहुंचाने को लेकर एससी एसटी के तहत केस दर्ज कराया है। जो बिलकुल निराधार व बेबुनियाद है। नेताओं ने गढ़वा विधायक सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे राज्य के नहीं बल्कि गढ़वा व भवनाथपुर के मंत्री हैं। लोक सभा चुनाव में जनता ने इंडी गठबंधन को सबक सिखाने का काम किया है। बावजूद झामुमो के लोग समझ नहीं पा रहे हैं। भाजपा नेताओं ने चुनौती देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता हेमंत सोरेन को कुर्सी से उतारने का काम अवश्य करेगी। पत्रकार वार्ता में, जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी, जिला महामंत्री विकास स्वदेशी, बबलू पटवा, लक्ष्मीकांत पांडे आदि उपस्थित थे।