पर्यावरण संरक्षण को लेकर लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल ने किया पौधरोपण
झारखंड सवेरा
गढ़वा : लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल के अध्यक्ष ला नन्दलाल प्रसाद के अध्यक्षता में पुलिस लाइन गढ़वा में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जहां क्लब के द्वारा बहुत सारे बेशकिमती पैधे और फलदार पौधे लगाए गए इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष ने बताया कि हमारा क्लब 1986 से जनहित में अनेक सेवा कार्य करते आ रही जिसमें बहुत सारे उल्लेखनीय कार्य क्लब कि ओर सालों भर किया जाता है लेकिन जैसा कि आप सभी को पता है कि गर्मीयों के मौसम में तापमान इतना बढ़ जाता है जिससे जन जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है लोग घरों में रहने को मजबूर हो जाते है और पानी कि भी किल्लत बढ़ जाती है और इसके आप सभी देखें होंगे कोरोना काल में लगातार ऑक्सीजन कि कमी को पूरे देश के लोगों ने महसूस किया है इन सारी चीजों को देखते हुए हमारे लायंस विशाल परिवार के लोगों ने ठाना है कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का कार्य हम सब मिलकर करेंगे और आम नागरिकों को जागरूक करेंगे कि आप लोग अपने हर सुख और दुःख में भी एक एक पौधा जरुर लगायें और पौधा लगाकर उसे बचायें भी वरना हम अपने आने वाली पीढ़ीयो को क्या जवाब देंगे । इसलिए हम कहते हैं अब नहीं तो कब चलों मिलकर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए हम सब! आज के पुलिस लाइन वृक्षारोपण कार्यक्रम में सबसे सराहनीय योगदान रहा है सार्जेंट मेजर गढ़वा का उनके मार्गदर्शन में हम सब वृक्षारोपण किये और हमारे क्लब को हर संभव सहयोग दे रहे थे पुलिस लाइन से धीरज भट्ट एवम् लायंस विशाल परिवार से डॉ कमलेश कुमार, रघुवीर प्रसाद कश्यप, सफदर अली खान, शुशील केसरी, गिरिश कमलापुरी, क्लब पीआरओ शौकत खान एवं पुलिस लाइन से बहुत सारे लोगों ने सराहनीय सहयोग दिये।