कैंसर पीड़ित मरीज के लिए सोशल वर्कर संस्था ने किया रक्त उपलब्ध
झारखंड सवेरा
गढ़वा : सोशल वर्कर संस्था गढ़वा के तत्वाधान मे सदर अस्पताल गढ़वा मे एक यूनिट रक्तदान कराया संस्था के संचालक आकाश केशरी को केंसर पीड़ा से पीड़ित रंजन चंद्रवंशी उम्र 34वर्ष जो मेराल राजहरा गढ़वा के रहने वाला है उनके बारे सूचना मिली जिसमे उन्हे ए पॉजिटिव की आवश्कता थी तभी आकाश केशरी संस्था के सक्रिय सदस्य याक़ूब आलम जिनका रक्त समूह ए पॉजिटिव है उन्हे रक्तदान को करने को राजी कर रक्तदान करवाया पीड़ित को तत्काल रक्त उपलब्ध कराया मोके पे उपस्थित जेमम जिला उपाध्यक्ष सलीम जाफर ने कहा की हमारा शहर समजसेवियों से भरा है इससे पूर्व मे सोशल वर्कर संस्था के द्वारा सैकड़ो रक्तदान कर इन युवायो ने सैकड़ो जिंदगी बचाने का काम किया है इनके द्वारा अनेको समाजसेवा के कार्य किये जाते है। संस्था के द्वारा जाति धर्म से हट कर काम किया जाता है जो काफी प्रांशनीय है किसी भी जाति विशेष के लिए सोशल वर्कर संस्था के द्वारा कार्य नी किया जाता है जरूरतमन्दो के हमेशा तत्पर रहती है संस्था। संस्था के संचालक आकाश केशरी ने कहा शहर के सभी युवा संस्था से जुड़ कर समय समय पर रक्तदान कर रहे है संस्था के युवा से हर सम्भवत प्रयास हमेशा किया जाता है की जहा जरूरत हो ओहा हमारी टीम खड़ी रहे ताकि जरूरतमन्दो को संस्था से मदद मिल सके जहा तक लोगो की मदद हो सके रक्तदाता ने रक्तदान कर मनवता का परिचय दिया पुरी टीम की ओर से रक्तदाता को बधाई दिया गया कार्यक्रम मे संस्था के सक्रिय सदस्य शुभम केशरी,संस्था कर मीडिया प्रभारी अंशु कांस्यकर आदि मौजूद थे