सोशल वर्कर संस्था ने किडनी पीड़ित महिला को रक्त उपलब्ध कराया
झारखंड सवेरा
गढ़वा: किडनी पीड़ा से पीड़ित बुजुर्ग महिला को एक यूनिट रक्त उपलब्ध कराते हुए, सोशल वर्कर संस्था गढ़वा ने फिर से मानवता का परिचय दिया। संस्था के संचालक आकाश केशरी को सूचना मिली कि तेतरी देवी, उम्र 59 वर्ष, जो उडसूगी गढ़वा की निवासी हैं, को ए पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता है। इस पर संस्था के सक्रिय सदस्य ऋषि राज, जिनका रक्त समूह ए पॉजिटिव है, ने रक्तदान के लिए सहमति दी और तुरंत रक्तदान कर महिला को रक्त उपलब्ध कराया।सदर अस्पताल गढ़वा में रक्तदान करने वाले समाजसेवी उमेश अग्रवाल के साथ, वैश्य महासम्मेलन के गढ़वा जिला अध्यक्ष रविन्द्र जायसवाल भी मौके पर उपस्थित थे। उन्होंने कहा, “हमारा शहर समाजसेवियों से भरा है। इससे पहले भी सोशल वर्कर संस्था के द्वारा सैकड़ों रक्तदान कर युवाओं ने सैकड़ों जिंदगी बचाने का काम किया है।” उन्होंने संस्था के अन्य समाजसेवा के कार्यों की भी सराहना की और बताया कि संस्था के युवा बिना किसी परवाह के, किसी भी मौसम में, सतर्कता से अपने दैनिक कार्यों को करते हुए समाजसेवा जारी रखते हैं।संस्था के संचालक आकाश केशरी ने कहा, “शहर के सभी युवा संस्था से जुड़ कर समय-समय पर रक्तदान कर रहे हैं। हमारी टीम हर संभव प्रयास करती है कि जहां जरूरत हो, वहां हम खड़े रहें ताकि जरूरतमंदों को मदद मिल सके।” उन्होंने रक्तदाता को बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान करने वालों ने मानवता का सच्चा परिचय दिया है।इस कार्यक्रम में संस्था के सक्रिय सदस्य शुभम केशरी, संजय केशरी और संस्था के मीडिया प्रभारी अंशु कांस्यकर भी मौजूद थे। संस्था के सभी सदस्यों ने मिलकर इस कार्य को सफल बनाया और रक्तदाता को बधाई दी।