लायंस सिटी के स्वास्थ्य शिविर में 57 लोगो की हुई जांच
झारखंड सवेरा
गढ़वा : लायंस क्लब का गढ़वा सिटी के तत्वाधान में दिनांक 7 जुलाई 2024 दिन रविवार को मदरसा रोड स्थित सी डी एम ओरो डेंटल केयर (मुंह और दांत का अस्पताल) में निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 57 लोगो का निःशुल्क ब्लड शुगर लेवल, शरीर का तापमान, रक्तचाप, ऑक्सीजन सैचुरेशन, इत्यादि का जांच किया गया। इस कार्यक्रम में लायंस क्लब ऑफ गढ़वा सिटी के अध्यक्ष एमजेएफ लायन डॉ अशोक कुमार सोनी, सेक्रेटरी लायन सुनील कुमार, लायन राजमणि प्रसाद, लायन राम नारायण प्रसाद, लायन दयाशंकर गुप्ता व अन्य लोग मौजूद थे।