2.55 करोड़ के मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में अनियमिता
झारखंड सवेरा
उमेश कुमार
रमना :-एन एच-75 गुलरही बांध से बाबूडीह वीर कुंवर सिलीदाग पंचायत सचिवालय होते हुए रविन्द्र सिंह के घर तक करीब 3 कि मी सड़क का विशेष मरम्मती कार्य 2 करोड़ 55 लाख 3 सौ 45 की लागत से हो रहा हैं। इस विशेष सड़क मरम्मती कार्य का शिलान्यास लोक सभा चुनाव से पूर्व 16/01/2024 को माननीय सांसद और क्षेत्रीय विधायक द्वारा किया गया था। जिसका कार्य लोक सभा चुनाव से पूर्व ही प्रारम्भ हो गया था। कार्य प्रारम्भ के पांच माह वित गया परन्तु इस करोड़ों की लागत से हो रही विशेष सड़क मरम्मती कार्य का संवेदक द्वारा कही पर भी योजना विवरणी पट अभी तक नही लगाया गया हैं,जो योजना क्रियान्वयन के विरुद्ध है, कोई भी सरकारी योजना प्रारम्भ करने से पहले योजना कार्य विवरणी लगाना अनिवार्य है। लेकिन इस करोड़ों की लागत से बन रही सड़क में कार्य विवरणी पट संवेदक द्वारा नही लगाया गया है जो सरकारी कार्य योजना के विरुद्ध है, इस प्रकार हो रहे कार्य का अभी तक कोई अधिकारी को खबर कैसे नही हुआ या इनकी मिलीभगत से ही संवेदक द्वारा नियमों का खुलेआम धज्जियाँ उड़ाया जा रहा है। संवेदक द्वारा योजना विवरणी पट इसलिए नही लगाया गया की ग्रामीणों को इस विशेष सड़क निर्माण कार्य की कोई जानकारी नही हो सके और जैसे-तैसे सड़क मरम्मती का कार्य कर अपनी जेब भर लिया जाय।ग्रामीण अलोक कुमार सिंह बोले की पिछले चार-पांच वर्षो से पत्थर निकले इस सड़क से घर से रमना जाने आने में ऐसा लगता था की पथरीला जंगल में जा रहे है इस रास्ते से छोटी बड़ी गाड़ियां आना जाना बंद कर दिया था। लोक सभा चुनाव से पूर्व इस सड़क निर्माण का विधायक और सांसद द्वारा शिलान्यास किया गया तो ऐसा लगा की लोक सभा चुनाव से पूर्व ही सड़क तैयार हो जायेगा और पथरीला सड़क से हमलोगों को छुटकारा मिल जायेगा, लेकिन गत काम ही चालू हुआ है काम की इतनी सुस्ती है की लग रहा है की विधानसभा चुनाव तक भी नही हो पायेगा वहीं इस सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा घोर अनियमितता बरती जा रही है।लव कुमार, हर्ष कुमार और निवास कुमार बताये की इस सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा सड़क के दोनों तरफ चिकनी मिट्टी गिराकर ऐसे ही छोड़ दिया गया जिससे बरसात होने पर मिट्टी सड़क के बिच में आ गया और हमलोगों को बाजार और विद्यालय जाने में बहुत परेशानी हो रही। चिकनी मिट्टी सड़क होने के कारण आते जाते राहगीर और मोटरसाइकिल चालक फीसलकर गिर जा रहे है, जिससे हमलोगों को लम्बी दुरी तय कर बाजार और विद्यालय जाना पड रहा है।मुखिया अनीता देवी बोली सड़क बह रही मिट्टी की शिकायत संवेदक से की गयी, तो संवेदक बोले की मौसम साफ करता है तो सड़क पर बह रही मिट्टी की समस्या को दूर कर दिया जायेगा।