रमना में दो दिवसीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

रमना में दो दिवसीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

झारखंड सवेरा 

रमना :  63 वीं सुब्रतो कप अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल टुर्नामेंट का दो दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय आयोजन जामा दो उच्च विद्यालय रमना के स्टेडियम में किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी बासुदेव राय ने पिता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी बच्चों के लिए आवश्यक है। इससे बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास होता है। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुनीता कुजूर ने कहा कि इस दो दिवसीय फुटबॉल टुर्नामेंट में विभिन्न विद्यालयों के बच्चें भाग ले रहे हैं। जिसमें अण्डर- 17 बालक व बालिका एवं अण्डर -15 बालक प्रतियोगिता में बच्चें अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगें। प्रतियोगिता के पहले दिन अण्डर -17 बालक प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुलका के बच्चें बेहतर प्रदर्शन करते हुए विजेता बनें। वहीं 10+2 उच्च विद्यालय रमना उप विजेता बना। वहीं अण्डर -17 बालिका वर्ग के प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय टंडवा विजेता एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रमना के बालिका उप विजेता बनी। जबकि अण्डर -15 बालक वर्ग के प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय बुलका विजेता एवं उच्च विद्यालय टंडवा के बालक की टीम उप विजेता बना। प्रतियोगिता के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी बासुदेव राय व बीपीओ सुनीता कुजूर ने संयुक्त रूप से विजेता व उप विजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता के सफल संचालन में प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, नंदकिशोर चौबे, सुनील कुमार सिंह, मनोज कुजूर, विमल पटेल, अपर्णा कुमारी, रवि कुमार, कंचन कुमारी, सरिता कुमारी आदि शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!