विश्व ओलंपिक दिवस पर गढ़वा में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित 

विश्व ओलंपिक दिवस पर गढ़वा में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

झारखंड सवेरा 

विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर सोमवार को शहर के सोनपुरवा स्थित राम साहू आउटडोर स्टेडियम के मैदान में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 100 मीटर स्प्रिंट और 200 मीटर रेस का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 85 की संख्या में बालक बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया, उल्लेखनीय है कि विश्व ओलंपिक दिवस पखवाड़ा 2024 के तहत जिले में विभिन्न खेलकुद का आयोजन होना सुनिश्चित है. जिसमें सोमवार को प्रथम दिन एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसके उदघाटन के मौके पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, महासचिव आलोक मिश्रा, उपाध्यक्ष विजय कुमार केसरी, कमलेश कुमार गुप्ता, एथलेटिक्स संघ के वर्किंग सचिव सुशील तिवारी, कोषाध्यक्ष अजय कांत, क्रिकेट के प्रशिक्षक सिकंदर आदि लोग उपस्थित थे, जिला ओलंपिक संघ के महासचिव आलोक मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुये बताया कि 25 जून को संध्या समय बालिका उच्च विद्यालय गढ़वा के प्रांगण में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, वहीं मौके पर उपस्थित गढ़वा जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक ने उक्त कार्यक्रम में ओलंपिक संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों तथा जिला स्तरीय विभिन्न खेल संघ के लोगों से कुछ ना कुछ कार्यक्रम करने एवं उपस्थित रहने का अपील किया है. इस अवसर पर खेल संघ के पददाधिकारी एवं प्रतिभागी उपस्थित थे.

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!