सड़क हादसे में गढ़वा के युवा व्यवसाई व उनकी बड़ी मां का निधन

सड़क हादसे में गढ़वा के युवा व्यवसाई व उनकी बड़ी मां का निधन

झारखंड सवेरा 

गढ़़वा शहर के अग्रवाल मोहल्ला निवासी सुरेश केसरी के युवा पुत्र रतन केसरी और रतन की बड़ी मां का गढ़वा अंबिकापुर मार्ग एनएच 343 पर सड़क हादसे में माौत हो गयी. रतन केसरी की पिछले साल ही शादी हुयी थी. उन दोनों के निधन की खबर मिलतेे ही अग्रवाल मोहल्ला में शोक की लहर छा गयी. दिवंगत रतन केसरी का शहर में मोबाइल दुकान था. जानकारी के अनुसार मृतक रविवार को एक बाइक से अपनी बड़ी मां को लेकर अंबिकापुर जा रहा था. इसी बीच राजपुर और बलरामपुर के बीच एक ट्रक ने बाइक सवार को धक्का मार दिया जिससे दोनों की मौत हो गयी. सोमवार को मृतकों का शव अग्रवाल मोहल्ला पहुंचा जहां परिजनों के चित्कार से माहौल काफी गमगीन हो गया. मृतक रतन केसरी की पिछले साल ही शादी हुयी थी और उसकी पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रहा थी. दोनों का अंतिम संस्कार शहर के दानरो नदी के तट पर किया गया. इस अवसर पर मोहल्ले व शहर के काफी लोग उपस्थित थे. इसस मौके पर कई लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है.शोक व्यक्त करनेवालों में पूर्व मंत्री गिरनाथ सिंह, अलखनाथ पांडेय, दौलत सोनी, राजीव राज तिवारी, चंदन जायसवाल, रितेश कुमार चौबे, प्रवीण जायसवाल, राजेश केसरी आदि का नाम शामिल है.

news portal development company in india
error: Content is protected !!