पानी के लिए तरस रहे हैं गढ़वा शहर वार्ड 12 के निवासी
झारखंड सवेरा
गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के चिनिया रोड वार्ड नंबर 12 में पेयजल संकट गहरा गया है. जलस्तर नीचे चले जाने के कारण अधिकतर बोर काम करना बंद कर दिया है जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है. विदित हो कि शहरी जलापूर्ति योजना के तहत शहर के कई वार्डों में पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति की जा रही है. लेकिन वार्ड 12 के एक बड़े हिस्से में पाइपलान नहीं बिछाये जाने के कारण लोग पानी से वंचित हैं. वार्ड के निवासी राकेश पाठक ने बताया कि वर्तमान में नगर परिषद के द्वारा टैंकर से पानी की आपूर्ति विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र सिन्हा के द्वारा कराया जा रहा है जिससे किसी तरह लोगों की जरूररतें पूरी हो रही है. उन्होंने कहा कि वार्ड 12 में प्रो भागवत यादव के घर तक पाइपलाइन बिछाया गया है आगे के लिये पाइप गिराया गया था लेकिन उसे दूसरे वार्ड में ले जाकर लगा दिया गया और दूसरा पाइप आज तक नहीं आया. श्री पाठक ने कहा कि इन दिनों गढ़वा में भीषण गर्मी पड़ रही है और पानी के बिना लोगों का जीना मुहाल हो गया है. अगर टैंकर से पानी न मिले तो बाजार से खरीदकर लाना पड़ता है जिससे घर का दैनिक कार्य प्रभावित होता है. उन्होंने नगर परिषद प्रबंधन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से अनुरोध किया है कि मोहल्ले में समुचित पाइपलाइन बिछाकर पानी उपलब्ध करवायी जाय जिससे लोागें की परेशानी कम हो सके.