सोनभद्र से राजेश तिवारी की रिपोर्ट
ओबरा /सोनभद्र –ओबरा नगर पंचायत में ब्याप्त भ्रष्टाचार से नाराज सभासदों का आंदोलन चौथे दिन गुरुवार को क्रमिक अनशन में तब्दील हो गया| इस दौरान वार्ड के सभासद राजू सनी तथा वार्ड सभासद अजीत कनौजिया का माल्यार्पण कर क्रमिक अनशन पर बैठाया गया, वहीं मौजूद संविदा कर्मियों के द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई मौके पर सभासद अध्यक्ष राकेश मिश्रा का अनशन पर बैठे सभासदों ने संयुक्त रूप से कहा कि बिगत चार दिनों से चल रहे आंदोलन के पश्चात भी जिला प्रशासन को मौन साधे हुए हैं, जबकि दूसरे दिन आंदोलन कर रहे सभासदों द्वारा एसडीएम सोनभद्र को अपना मांग पत्र सौंपा जा चुका था, जिसके क्रम में जिला प्रशासन को नगर पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार को अवगत कराया गया और मांग की गई की सर्वप्रथम ओबरा नगर पंचायत का वित्तीय पावर समाप्त कर पूरे मामले के निष्पक्षता से जांच कराई जाए जांच में दोषी पाए जाने के उपरांत नियमानुसार कार्रवाई किये जाने की मांग पत्र सौपने के 3 दिन बीत जाने के पश्चात जिला प्रशासन द्वारा देर रात लगभग 11 बजे उपजिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह धरना स्थल पर पर पहुँच कर अपर जिलाधिकारी / प्रभारी सोनभद् सहदेव कुमार मिश्र जी द्वारा जारी आदेश की प्रतिलिपि शिकायतकर्ता राकेश मिश्रा के द्वारा दिये गये शिकायती पत्र में वर्णित दस विंदुओं को संज्ञान में लेते हुए जाँच के आदेश दिया गया साथ ही आदेश की प्रतिलिपि सौंप कर एक सप्ताह के अंदर जाँच का भरोसा दिया व धरना समाप्त कराया गया| बतातें चलें कि वर्तमान में लगभग 46 डिग्री तापमान में सभासद पूरे दिन नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष अनशन पर है ऐसी स्थिति में किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित होने पर पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी. सभासदों के मांग पत्र 13 जून 2023 से 31 मार्च 2024 तक किए गए भुगतान का विवरण उपलब्ध कराया जाए व राज्य वित्त का 15वां वित्त के द्वारा कराए गए कार्यों का विवरण एवं भुगतान की स्थिति बताई जाए.आउटसोर्सिंग पर रखे गए 212 कर्मचारियों की सूची सार्वजनिक किया जाए यदि मामले की निष्पकक्षता से जांच कराई जाएगी तो हकीकत सामने आ जायेगी.अन्यथा की स्थिति में सभासद पूर्ण रूप से आमरण अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी , वहीं दूसरी ओर संविदा सफाई कर्मियों के समर्थन में चले जाने से नगर में सफाई व्यवस्था चरमराने लगी | आंदोलन के समर्थन में संजय कुमार कनौजिया राकेश कुमार अरशद हुसैन निर्मला देवी ,मधु देवी शुक्ला ,ज्ञानमती सिंह ,आशा देवी ,नीलम राव सहित लगभग दर्जनों संविदाकर्मचारी शामिल रहे वहीं उपजिलाधिकारी ओबरा के अश्वासन पर देर रात धरना समाप्त हो गया.