आरके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का दूसरा इनहाउस कार्यशाला संपन्न 

झारखंड सवेरा

गढ़वा : आरके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के द्वारा सेशन 2024-25 का दूसरा इनहाउस ट्रेनिंग आज आरकेवीएस के सभागार में आयोजित किया गया.इस कार्यशाला में आरके ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन अंतर्गत संचालित सभी स्कूल आरकेपीएस गढ़वा,श्रीबंशीधर नगर, उंचरी (मंझिआंव) और हूर के शिक्षक-शिक्षिकायें सम्मिलित हुए.कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन अलखनाथ पाण्डेय, प्रशासनिक इंचार्ज प्रमोद कुमार झा और मिथलेश कुमार सिंह ने मां सरस्वती के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया. कार्यशाला का विषय”काॅपरेटिव लर्निंग” की चर्चा करने और विस्तार से हर बातों को साझा करने के लिए रिसोर्स पर्सन के रुप में आरकेपीएस गढ़वा के प्राचार्य संतोष पाण्डेय,शिक्षक बीके मिश्रा,शिक्षिका नीतू सिंह और उंचरी मंझिआंव स्कूल से समीर वर्मा थे. इस विषय पर चेयरमैन ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र और समाज का निर्माण मानव संसाधन से होता है. एवं अच्छे मानव संसाधन के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. शिक्षकों में टीम बिल्डिंग और टीम वर्क बहुत जरूरी है.प्रोडक्टिव रिजल्ट पाने के लिए टीम में काम का विभाजन जरुरी है ताकि वे अपने कार्यों के प्रति जागरूक, जवाबदेह और ईमानदार रहें. हमारा उद्देश्य होना चाहिए कि विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ उनका सर्वांगीण विकास हो. शिक्षकों को छात्र-छात्राओं की योग्यता, क्षमता, रुचि, अभिरुचि के अनुसार उनका मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहित करने और कैरियर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना चाहिए. उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपने कार्यों के प्रति रुचि,वफादारी एवं संतुष्टि का भाव रखें.सहकारी शिक्षण में प्रबंधन, शिक्षक,विद्यार्थी और अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी से ही शत् प्रतिशत उद्देश्यों की प्राप्ति संभव है.कार्यशाला को प्रभावी बनाने के लिए प्रोजेक्टर व स्लाइड का प्रयोग भी किया गया.कार्यशाला में विषय आधारित एक्टिवीटी भी कराया गया. एक्टिविटी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रबंधन के द्वारा पुरस्कृत किया गया.इस अवसर पर राजेश पाण्डेय, नसरीन हक,विनय सिंह, देवेन्द्र सिंह,अभिलाषा तिवारी, पूनम राय, रुपेश पाण्डेय,नंदलाल गुप्ता, विकास तिवारी, इम्तियाज खान,शहेला खान,गीता पाण्डेय व अन्य सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अनुप कुमार पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन एसटीएनसी राजकुमार के द्वारा किया गया.

news portal development company in india
error: Content is protected !!