दस दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण का हुआ समापन

 

झारखंड सवेरा 

गढ़वा : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में विगत दस दिनों से चल रहे मुर्गी पालन प्रशिक्षण का समापान गुरुवार को किया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन संस्था के निदेशक इंदु भूषण लाल ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया एव उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।आरसेटी के निदेशक इंदु भूषण लाल ने कहा की आरसेटी का प्रशिक्षण उन सभी के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म है, जो सफल उधमी बनकर खुद का रोजगार करना चाहते है। इस तरह वह खुद के साथ दूसरों को भी रोजगार दे सकते है। उन्होंने कहा कि समूह की महिलाएं आसानी से मुर्गी पालन कर अपनी आर्थिक स्थिति सुधार कर सकती है। उन्होंने कहा कि मुर्गी पालन एक ऐसा बिजनेस है, जिसको कम पूंजी में, कम समय में, कम मेहनत में और कम जगह में शुरू किया जा सकता है। फैकल्टी मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा की आप सभी प्रशिक्षुओं को मुर्गी पालन से सम्बंधित मुर्गीयों के रखरखाव, टीकाकरण, मुर्गीयों में होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है जो आपको रोजगार करते समय काम आएगा। उन्होंने कहा की शुक्रवार से संस्था की ओर से बकरी पालन प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा, जो बेरोजगार इस क्षेत्र में रोजगार करना चाहते हैं वह प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं। इस मौके पर रूस्तम अली, अभिषेक कुमार तिवारी, सुरेंद्र रवि, प्रेमनाथ और प्रदुमन शामिल थे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!