सुहागिनों ने पति के लंबी उम्र के लिए की सावित्री वट पूजा

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी :  स्थानीय क़स्बे सहित आस पास के ग्रामीण इलाकों में सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र के लिए गुरुवार को उपवास रहकर सावित्री वट पूजा बरगद के पेड़ के नीचे विधि विधान से सम्पन्न की ,इससे पूर्व सुहागिनों ने वृक्ष के तने में जल चढ़ाकर कच्चा सूत बांधकर वृक्ष की 7 बार परिक्रमा की। मान्यता है कि इसी व्रत को सम्पन्न कर सावित्री ने अपनी पति सत्यवान को यमराज से छुड़ाया था । यह व्रत पति के लंबी उम्र के साथ संतान प्राप्त करने के लिए भी उचित बताया गया है।

news portal development company in india
error: Content is protected !!