झारखंड सवेरा
राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) में गढ़वा प्रखंड के बेलचंपा निवासी रणजीत सिंह एवं बबिता देवी की पुत्री अंजली कुमारी ने 99.39 प्रतिशत अंक लाकर पूरे गढ़वा जिला को गौरान्वित किया है. अंजली की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है. जानकारी के अनुसार अंजली कुमारी ने वर्ष 2018 में पलामू जिले के हुसैनाबाद जवाहर नवोदय विद्यालय से मैट्रिक तथा वर्ष 2020 में गढ़वा जवाहर नवोदय विद्यालय से इंटर की पढ़ाई पूरा करने के बाद कोटा राजस्थान में रहकर नीट की तैयारी की. और नीट सूजी 2024 की परीक्षा में अंजली ने 99.39 पतिशत अंक के साथ सफलता अर्जित की. अंजली के पिता रणजीत सिंह एवं माता बबिता देवी ने बताया कि अंजली शुरू से ही काफी मेधावी थी और पढ़ाई में उसकी रूचि थी. वह घर में भी अधिकतम समय पढ़ाई में लगाती थी इसी का परिणाम है कि उसने यह सफलता हासिल की.वहीं अंजली कुमारी ने बताया कि किसी भी मुकाम तक पहुंचने के लिये शार्ट कार्ट का कोई रास्ता नहीं है. इसके लिये कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. उसने बताया कि पहले उसने अपना लक्ष्य निर्धारित किया इसके बाद कड़ी मेहनत की तब यह सफलता मिली है. उसने युवाओं और ्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को कहा है कि पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें और फिर कड़ी मेहनत करें सफलता आपको जरूर मिलेगी. अंजली ने इसका श्रेय अपने माता पिता को दी है. अंजली की इस उपलब्धि पर शेरू सिंह सहित कई लोगों ने बधाई दी है.