महुअरिया में वाटर पम्प खराब होने से पेयजल संकट गहराया

झारखंड सवेरा यूपी 

(दुद्धी)सोनभद्र विकास खण्ड दुद्धी के ग्राम पंचायत टेढ़ा और महुअरिया ग्राम पंचायत का सोलर वाटर पम्प खराब होने के कारण सैकड़ों परिवार पानी से वंचित है। भीषण गर्मी और तापमान अधिक होने के कारण लोगो को पानी पीने के लिए 2 किलोमीटर दूर तक जाना पड़ रहा है जिसके कारण लोग तपती गर्मी और लू से परेशान हैं।टेढ़ा का सोलर वाटर पम्प एक वर्ष से खराब है जबकि महुअरिया का सोलर वाटर पम्प 6 महीने से खराब है। जल निगम के जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि जब इस गांव का भ्रमण किए तब लोगो ने अपनी समस्या बताई। टेढ़ा ग्राम पंचायत के चेरो बस्ती में लगे पम्प के बाबत सुब्बल चेरो और भगवान चेरो ने बताया कि यह पम्प एक वर्ष से खराब है लेकिन कोई सुधि लेने वाला नही है। जल निगम के इंजीनियर या और कोई कर्मचारी भी फोन नही उठाते हैं और ना तो कोई काम करते हैं। इसी तरह महुअरिया ग्राम के पूर्व प्रधान रमाशंकर भारती ने बताया कि यहां का सोलर पंप कई महीनो से खराब है। यहां का एक बस्ती पूर्ण रूप से पानी से वंचित हैं। लोगो ने उपजिलाधिकारी से मांग किया है कि टेढ़ा और महुअरिया ग्राम पंचायत में खराब पड़े सोलर वाटर पम्प को शीघ्र ठीक कराया जाए।

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!