झारखंड सवेरा
गढ़वा शहर के चिनिया रोड स्थित होटल रॉयल पद्मावत में रविवार को सीके बिरला ग्रुप के बिरला हिल पाइपस के द्वारा प्लम्बर मीट का आयोजन किया गया. जिसमें शहर एवं आसपास के 100 से अधिक पलंबरों ने भाग लिया. इस मौके पर कंपनी के प्रबंधक शशिकांत एवं टीएसएम अरूण श्रीवास्तव ने कहा कि यह कंपनी देश की अग्रिम पाइप कंपनीयों मे से एक है. जिन्होंने हाल के दिनों मे टॉप लाइन जैसे पाइप की कंपनी को अधिग्रहित किया है. उन्होंने कंपनी के अलग अलग प्रोडक्ट और उनके विशेताओं के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुये कहा कि हमारे सभी प्रोडक्ट लैब से टेस्ट होकर निकलते है. और ये हाई राइज बिल्डिंग 62 तल्ला तक उपयोग किया जा चूका है. उन्होंने कहा कि कई सरकारी संस्थाओ जैसे एमइएस, रेलवे, पीडब्लूडी, न्यू पार्लियामेंट और कई बड़े – बड़े बिल्डर भी उपयोग करते है,जैसे की अंबुजा, डीएलएफ, सिद्धा आदि का नाम शामिल है. वहीं कंपनी के गढ़वा और पलामू जिला के डिस्ट्रीब्यूटर प्रिंस सिनेटरी के प्रोपराइटर गुड्डू सिंह ने बताया की वे पिछले 6 महीनों से इस कंपनी से जुड़े हैं. और इस कंपनी का प्रोडक्ट काफ़ी गुणवत्ता युक्त है, यह इजी फीट और किफायती दाम में उपलब्ध है. इस दौरान कंपनी के द्वारा सभी पलंबरों को उपहारर देकर विदा किया गया.