ग्रामीणों के आंदोलन के बाद रमना में स्वीकृत हुआ ओवर ब्रिज

झारखंड सवेरा

रमना : -एनएच -75 रमना में एम.जी.एम कम्पनी द्वारा बन रहे बाई पास सड़क से रमना पंचायत के मूर्ति टोला दो भागो में बट जा रहा था। जिससे इस टोला के ही नही अन्य पंचायतो के ग्रामीणो को थाना प्रखंड और बाजार आने जाने में लंम्बी दुरी तय करना पड़ता जिससे पैदल आने-जाने वालो ग्रामीणों को काफी कठिनाई होती। क्योंकि बाईपास एन-एच-75 निर्माण होने से पुराना गली की सड़क बंद हो जा रही है।जिससे इस टोला के साथ ही साथ अगल बगल के पंचायत के ग्राम वासी भी प्रभावित हो रहे है, जिसमें दक्षिण दिशा के ग्रामीणों को थाना और रेलवे स्टेशन जाने में लम्बी दुरी तय करना पड़ेगा और उत्तर दिशा के ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय और मुख्य बाजार आने में लम्बी दुरी तय करना पड़ेगा। इस समस्या को लेकर मूर्ति टोला के ग्रामीणों के द्वारा सड़क निर्माण करा रही कम्पनी और राष्ट्रीय राज्य मार्ग निदेशक को लिखित आवेदन दिये थे लेकिन कोई भी कारगर पहल नही होने के बाद ग्रामीणों नें उक्त समस्या को जिलाध्यक्षा शांति देवी को उक्त स्थल पर बुलाकर आने-जाने में होने वाली परेशानी को बताया, और सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया। ग्रामीणों को हो रही परेशनी को जिलाध्यक्षा शांति देवी नें वरीय अधिकारियो को बताया, जिस पर शुक्रवार को डीएम आयुष वर्मा, पीएम कुमार गौरव डीपीएम बिनोद सिंह उक्त स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों से समस्या सुने और जल्द ही अंडर पास या ओवर ब्रिज़ के माध्यम से ग्रामीणों के आवागमन की समस्या का समाधान करने का आश्वाशन दिये।

news portal development company in india
error: Content is protected !!