ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह

झारखंड सवेरा

गढ़वा : उमेश सिंह एजुकेशनल एवं वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा संचालित ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल में 22 मई 2024 दिन बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के निर्देशक श्री अमित कुमार सिंह ने एवं प्राचार्य दीपक कुमार तिवारी, अजीत तिवारी गीता पांडेय , विद्यालय की टाॅपर माही दूबे और हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल के द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती की पूजा तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।निदेशक अमित कुमार सिंह ने शिक्षको की मेहनत और विद्यार्थियो की शिक्षा के प्रति लगन को सराहनीय बताते हुए उनका मनोबल बढ़ाया , साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।प्राचार्य दीपक कुमार तिवारी ने अपने संबोधन मे अभिभावक एंव बच्चो को बताया की विद्यालय मे 10+2 की कक्षा को नियमित रूप से संचालित किया जा रहा है जिसमे शिक्षा से संबंधित सभी सुविधा उपलब्ध कराए जाएंगे अतः आप अपने बच्चो के बेहतर भविष्य के लिए यहां नामांकन कराए। वरिष्ठ शिक्षक अजित तिवारी ने विद्यार्थियो के उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर कक्षा 10 (2023-24) के विद्यार्थी अपने -अपने अभिभावक के साथ सामिल हुए। विद्यालय की टाॅपर 90% के साथ माही दूबे रही जिनको टोरफ़ी तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया। पिंकी 90.8% , अलविश 90.6%, दीपिका 89% , परी 89%, अलकशिश 88.8% लाकर अपना नाम स्कूल के टाॅप 5 मे दर्ज कराया। विद्यालय के सभी टाॅपर के साथ-साथ सभी विद्यार्थियो को प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मनित किया गया तथा उनका मनोबल बढ़ाया गया।मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक अजीत तिवारी, सुरेंद्र शर्मा, आभा चौबे,राजीव रंजन ठाकुर, गीता पांडेय, आशु चौबे, चंचला दीक्षित, सोमया, शिवानी, शोनाली, अंजली, नंदकिशोर ठाकुर, मो. लतीफ, कविता, रिंकू सोनी, वेद प्रकाश, एवं प्रतिभा उपस्थित थे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!