झारखंड सवेरा गढ़वा
गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकर के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने रविवर को बाबा खोनहर नाथ मंदिर एवं नगर ऊंटारी स्मेंथित श्री वंशीधर मंदिर में अपने पुरे परिवार के साथ पूजा अर्चना किया. मंत्री ने पूजा अर्चना कर बाबा भोले नाथ एवं श्री वंशीधर से क्षेत्र की खुशहाली, सुख समृद्धि एवं लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने की कामना की. इस दौरान उन्होंने खोनाहर नाथ बाबा को जलाभिषेक किया.
उन्होंने कहा कि बाबा खोनहर नाथ मंदिर ऐतिहासिक मंदिर है. बाबा खोनहर नाथ सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं. मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष तनवीर अलम, परेश तिवारी, राजेश तिवारी, मुखिया संजय चंद्रवंशी, दिलीप गुप्ता, राजा सिंह, अविनाश दुबे सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. वहीं श्री ठाकुर ने श्री बंशीधर मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत दर्शन पूजन की. आचार्य श्रीकांत मिश्र और आचार्य सत्यनारायण मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंचोपचार विधि से पूजन संपन्न कराया. दर्शन पूजन के बाद ट्रस्ट की ओर से मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर एवं उनकी पत्नी को चुनरी ओढ़ा कर स्वागत किया गया. मौके पर जीपी परेश कुमार तिवारी, मनोज कुमार झा, अनुज तिवारी, सूर्यदेव मेहता व मंदिर ट्रस्ट के धीरेंद्र चौबे सहित कई सदस्य उपस्थित थे.