लोक आस्था का महापर्व डाला छठ की रही धूम,लोगों का उमड़ा जन सैलाब

लोक आस्था का महापर्व डाला छठ की रही धूम,लोगों का उमड़ा जन सैलाब

उपेंद्र तिवारी, सोनभद्र

दुद्धी /सोनभद्र । स्थानीय कस्बा दुद्धी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों मे आस्था का महा पर्व डाला छठ बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। व्रतधारी महिला का दोपहर बाद से ही नदियों एवं तालाबों के किनारे जाने का क्रम शुरू हुआ जो लगातार शाम तक चलता रहा। जबकि तेज बारिश होने के बावजूद भी लोगों का उत्साह नहीं टूटा और आस्था का महापर्व डाला छठ सकुशल संपन्न हुआ।  आपको बता दें की आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर तीसरे दिन सोमवार की शाम व्रती महिलाओं ने अस्तताचल गामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया और परिवार की मंगल की कामना की। व्रतियों विभिन्न सरोवरों मे घुटने भर पानी मे उतरकर डूबते सूर्य की परिक्रमा कर अर्घ्य दिया| निसंतानों ने जहां संतान प्राप्त करने की मन्नते मांगी वहीं दूसरी ओर संतान प्राप्त दंपतियों ने अपने संतान सहित परिवार की मंगल कामना की। इसके उपरांत अपने अपने वेदियों पर सूप को रखकर घी के दीप जलाकर छठी मैया की पूजा की|इस दौरान विभिन्न संगठनों के वालेनटियरो एवं पदाधिकारियों ने मोर्चा संभाल रखा था। सोमवार को डाला छठ के पर्व पर दोपहर बाद दुद्धी में तेज बारिश होने लगी ,लेकिन इस बेमौसम बरसात पर आस्था भारी पड़ी | व्रती महिलाएं व उनके परिजन भीगते हुए विभिन्न घाटों को प्रस्थान किये और नियत समय पर अस्तताचल गामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया| कस्बे के शिवाजी मराठा तालाब सहित खजूरी ,जाबर ,धनौरा ,बीडर ,रजखड़ ,डूमरडीहा ,अमवार आदि ग्रामों में भी विभिन्न छठ घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा ,व्रतियों ने अस्तताचलगमी सूर्य को अर्घ्य दे मन्नते मांगी|

आयोजन मे जय बजरंग अखाड़ा कमेटी ,रामलीला कमेटी सहित अन्य धार्मिक संगठन का विशेष योगदान रहा | नगर पंचायत प्रशासन सहित ग्रामीण क्षेत्रो में ग्राम प्रधानों व विभिन्न संगठनों विभिन्न छठ घाटों पथ प्रकाश सहित विभिन्न पूजन सामग्रियों की मुकम्मल व्यवस्था कर रखी थी|

इसके बाद देर शाम गंगा आरती का भी आयोजन हुआ, जिसके यजमान नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन एवं उनकी धर्मपत्नी कुसुम मोहन एवं तथा डॉक्टर मिथिलेश रहे, आस्थावानों ने भी शामिल होकर पुण्य के भागीदार बने| गंगा आरती मे एडीएम नमामि गंगे रोहित यादव,एसडीएम निखिल यादव,पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार राय, तहसीलदार अंजनी गुप्ता, नायब तहसीलदार ओपी सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार, लेखपाल विनयगुप्ता, आयोजक मंडल पंकज जयसवाल, कन्हैया अग्रहरि,सुरेंद्र गुप्ता,रामपाल जौहरी, कमल कुमार कानू, सुनील जायसवाल सहित श्रद्धालुगण उपस्थित रहे,वही सुरक्षा के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक दुद्धी स्वतंत्र कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज जयशंकर राय पुलिस के जवानों के साथ लगातार गस्त करते रहे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!