सरदार वल्लभ पटेल के 150 वीं जयंती मनाये जाने को लेकर बनी रूपरेखा
झारखंड सवेरा यूपी
(दुद्धी सोनभद्र )स्थानीय कस्बा के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सरदार वल्लभभाई पटेल के 150 वीं जयंती विधानसभा स्तर मनाये जाने को लेकर एक बैठक आहुत की गई बैठक की अध्यक्षता भाजपा नेता श्रवण सिंह गौड के द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद नागेंद्र कुशवाहा एवं पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा उपस्थित रहे। बैठक के दौरान उनकी जयंती उनकीमनाई जाने को लेकर कार्यक्रम पर चर्चा की गई जिसमें रन फॉर यूनिटी के तहत 1 नवंबर से 15 नवंबर तक चलने वाले कार्यक्रम के तहत 11 नवंबर को दुद्धी विधानसभा स्तर पर 8 किलोमीटर यात्रा निकाली जाएगी जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रमुख जिम्मेदारी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोपी गई. इस मौके पर नगरपंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन जिला पंचायत सदस्य सुषमा गौड, मोहन गुप्ता, सुरेंद्र अग्रहरि दिलीप पांडे,संजू तिवारी, दीवान सिंह गौड़, धर्मेंद्र पाल,मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी राकेश गुप्ता मनीष जायसवाल,भोलू जायसवाल मोनू सिंह, जितेंद्र चंद्रवंशी,रवि सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।







