मुख्य संरक्षक अजय कुमार रजक और समाजसेवी संजीव जौहरी के मार्गदर्शन में निखर रहे हैं महुली के छठ घाट
भव्य आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में, श्रद्धा और सेवा की मिसाल बनेगी महुली की छठ पूजा
दुद्धी (सोनभद्र)
न्याय पंचायत महुली में आस्था, श्रद्धा और स्वच्छता का संगम बनने जा रहा है इस बार का छठ महापर्व। घाटों पर रौनक लौट आई है और तैयारियां अंतिम चरण में हैं। छठ पूजा समिति, न्याय पंचायत महुली के मुख्य संरक्षक अजय कुमार रजक (सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार) तथा वरिष्ठ समाजसेवी संजीव जौहरी के मार्गदर्शन में घाटों की सफाई, साज-सज्जा और सुंदरीकरण का कार्य दिन-रात चल रहा है।मुख्य संरक्षक अजय कुमार रजक ने कहा कि छठ पूजा केवल धार्मिक आस्था का पर्व नहीं, बल्कि समाज में स्वच्छता, अनुशासन और एकता का संदेश देने का माध्यम है। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों को प्रेरित करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।वरिष्ठ समाजसेवी संजीव जौहरी ने कहा कि महुली के छठ घाट क्षेत्र को आकर्षक स्वरूप देने के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन और स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उनका मानना है कि “स्वच्छ घाट ही आस्था की सच्ची पहचान हैं।”समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि इस वर्ष घाटों की सफाई और सजावट पहले से अधिक भव्य रूप में की जा रही है। माताओं और बहनों के लिए टेंट, लाइट, बैठने और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जा रही है। श्रद्धालुओं के मार्गों पर बल्ब और झालरें लगाई जा रही हैं, ताकि संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो।उन्होंने बताया कि इस बार महुली के छठ घाट पर गंगा आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विशेष आयोजन भी होगा, जिसमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। समिति का उद्देश्य है कि छठ पूजा केवल धार्मिक आयोजन न होकर सांस्कृतिक एकता और लोक परंपरा का उत्सव बने।उपाध्यक्ष पंकज गोस्वामी ने कहा कि कार्यक्रम को अध्यक्ष के नेतृत्व में भव्य और अनुकरणीय रूप से संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक समिति सदस्य अपने-अपने दायित्वों को गंभीरता से निभा रहे हैं ताकि छठव्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।सचिव उदय कुमार शर्मा ने बताया कि समिति के सभी सदस्य पूरे मनोयोग से कार्य में जुटे हैं और दिन-रात तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महुली का छठ पर्व इस बार पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनेगा।प्रबंधक नंदलाल गुप्ता अपने ट्रैक्टर के माध्यम से घाटों के सुंदरीकरण और समतलीकरण कार्य में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वहीं ग्राम प्रधान अरविंद जायसवाल और दिनेश यादव ने जेसीबी मशीन से पांच घंटे तक सफाई कराकर सराहनीय योगदान दिया है।कोषाध्यक्ष विकास (विकी) कनौजिया, मनोज, विवेक, राकेश, विरेंद्र, शक्ति, नितेश, शिवकुमार, राजनाथ, आशीष, अभिषेक, विशाल, गुलशन, त्रिपुरारी सिंह, अरुण गुप्ता और अन्य सदस्य भी अपने-अपने कार्यों को निष्ठा और समर्पण के साथ निभा रहे हैं।सभी के संयुक्त प्रयासों से इस वर्ष महुली न्याय पंचायत का छठ पर्व भव्यता और अनुशासन का उदाहरण बनने जा रहा है। चारों ओर सजावट, लाइटों की जगमगाहट और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।संरक्षक अजय कुमार रजक और समाजसेवी संजीव जौहरी के प्रेरणादायक नेतृत्व में महुली का यह छठ महापर्व न केवल धार्मिक आयोजन के रूप में, बल्कि समाजसेवा, पर्यावरण संरक्षण और सामूहिक भागीदारी की मिसाल के रूप में याद किया जाएगा।







