रमना अंडरपास में जलभराव के खिलाफ आंदोलन की

रमना अंडरपास में जलभराव के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी

उमेश कुमार, रमना 

रमना–विशुनपुरा मार्ग पर बने रेलवे अंडरपास में शुक्रवार को हुई मूसलधार बारिश के बाद पानी भर जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। जलभराव की स्थिति की सूचना पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के मानवेंद्र प्रताप देव, विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा, वरिष्ठ कार्यकर्ता मुक्तेश्वर पांडेय, मुन्ना प्रसाद और मुन्ना पासवान सहित कई कार्यकर्ता मौके पर पहुंच कर रेल विभाग के अधिकारियों से अविलंब जलनिकासी की व्यवस्था कर आवागमन बहाल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह अंडरपास क्षेत्र के लोगों के लिए मुख्य संपर्क मार्ग है, जिस पर आवागमन बाधित होने से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।नेताओं ने रेल प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि शीघ्र व्यवस्था बहाल नहीं की गई, तो झारखंड मुक्ति मोर्चा रेल प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होगा। रेल विभाग का संज्ञान में रहने के बावजूद भी यह समस्या छह मात से लगातार जारी है,हल्की बारिश में भी मार्ग बंद हो जाता है| रेल विभाग और रेल प्रशासन तत्काल पूर्णकालीन व्यवस्था करें, ताकि लोगों को आवागमन में राहत मिल सके।

news portal development company in india
error: Content is protected !!