गढ़वा में महाअष्टमी पर मां गढ़ देवी मंदिर में दीपदान और महागौरी पूजा का आयोजन

गढ़वा में महाअष्टमी पर मां गढ़ देवी मंदिर में दीपदान और महागौरी पूजा का आयोजन

जितेंद्र सिंह, गढ़वा 

गढ़वा : शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी पर रविवार को मां गढ़ देवी मंदिर में विशेष दीपदान और महागौरी पूजा का आयोजन किया गया। सुबह से ही भक्तों की भीड़ मंदिर पहुंचने लगी। श्रद्धालुओं ने मां को चुनरी अर्पित कर पूजा-अर्चना की और दिनभर माहौल भक्तिमय बना रहा। उपवास रखने वाले श्रद्धालु देर रात तक भक्ति जागरण में शामिल होते रहे।
महाअष्टमी का मुख्य आकर्षण संधि पूजा और महादीपदान रहा, जो दोपहर 1:44 बजे संपन्न हुआ। इस दौरान मंदिर प्रांगण में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। मान्यता है कि संधि बेला में दीपदान से परिवार में सुख-समृद्धि आती है और पापों से मुक्ति मिलती है। संधि पूजा के समय मंदिर का वातावरण मंत्रोच्चारण, शंख और घंटियों की ध्वनि से गूंज उठा।
गढ़वा शहर के विभिन्न मोहल्लों और संगठनों—संघत मोहल्ला, टंडवा, भागलपुर सहित कई स्थानों—पर भी दीपदान और भक्ति जागरण आयोजित किया गया। श्रद्धालुओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ माता की आराधना की और नवरात्र की पावन ऊर्जा का अनुभव किया।
इस अवसर पर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने मंदिर पहुंचकर माता का आशीर्वाद लिया और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में पुजारी राजन पांडे, रणविजय सिंह, ईश्वर सागर चंद्रवंशी, कंचन साहू, विनोद जायसवाल, जगजीवन बघेल, चिंटू पांडे, अरुण पटवा, अनिल बघेल, राजेश प्रसाद, मधु कुमार, रवि केशरी, अशीष अग्रवाल, हेमेंद्र सिंह, राहुल डिसूजा, ऋषि जसवाल, दीपक सरदार और अस्मित चंद्रवंशी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!