महाष्टमी को वैष्णो मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं की भीड़,सूबे के राज्य मंत्री ने सपरिवार किया दर्शन पूजन
उपेंद्र तिवारी, सोनभद्र
डाला(सोनभद्र) शारदीय नवरात्रि की महाष्टमी पर मंगलवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर मां वैष्णो शक्तिपीठ धाम अपने पैतृक गांव में सूबे के राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने सपरिवार विधि-विधान से माता रानी के दर्शन-पूजन किए इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ रही।
राज्य मंत्री ने कहा कि शारदीय नवरात्रि पर्व के महाअष्टमी को सपरिवार मां के चरणों का आशीर्वाद लेकर समस्त जगत कल्याण की कामना किया प्रदेश के प्रत्येक परिवार की खुशहाली, राष्ट्र की उन्नति और हर नागरिक की सुरक्षा व स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश कि उपलब्धियां बढ़ें और अर्थव्यवस्था सशक्त बने यही मेरी मां से कामना है। मंदिर के प्रधान पुजारी श्रीकांत तिवारी ने बताया कि सुबह आरती के बाद दर्शन के लिए लिए पट खुलते ही कतार में खड़े भक्तों ने आठवें स्वरुप मां महागौरी का दर्शन कर जयकारा लगाया। सुबह मंगला आरती के बाद से ही दर्शन पूजन का सिलसिला शुरू हो गया जो दिन भर घंटा और घड़ियाल की गूंज के साथ चलता रहा। दूर-दूर से पहुंचे भक्तों ने हाथ में चुनरी, माला,फूल, प्रसाद लेकर मंदिर में विराजमान मां महाकाली ,महागौरी,महालक्ष्मी व आठवें स्वरूप महागौरी का दर्शन कर मन्नतें मांगी ।भीड़ को देखते हुए मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त रहा।







