टंडवा और करचा में अवैध शराब पर छापा, जावा महुआ नष्ट
उमेश कुमार, रमना
रमना : अवैध शराब के निर्माण और कारोबार पर रोक लगाने के लिए बुधवार को रमना थाना पुलिस ने टंडवा और करचा गांव में विशेष छापेमारी अभियान चलाया। थाना प्रभारी आकाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने कार्रवाई कर मौके पर तैयार अवैध शराब और बड़ी मात्रा में जावा महुआ को नष्ट कर दिया।जानकारी के अनुसार, लंबे समय से इन इलाकों में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी की और अवैध शराब तैयार करने के उपकरणों को भी नष्ट कर दिया।समाचार भेजे जाने तक बरामद शराब की सटीक मात्रा और अवैध शराब कारोबार से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी थी। थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि संबंधित लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।







