म्योरपुर में धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा, भक्ति भावना में लीन हुए श्रद्धालु

म्योरपुर में धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा, भक्ति भावना में लीन हुए श्रद्धालु

लिलासी/सोनभद्र

शारदीय नवरात्र शुरू होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में सभी मंदिरों व पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही है। सभी जगहों पर कलश स्थापना के साथ नौ दिवसीय नवरात्र प्रारंभ हो गया है। म्योरपुर कस्बे में स्थित दुर्गा मंदिर परिसर से आचार्य अजीत पांडेय के नेतृत्व में 251 महिलाओं ,कन्याओं के साथ जटखेर नदी से जल उठाकर कस्बे का भ्रमण करते हुए ग्राम देवता के मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया और पुनः दुर्गा मंदिर परिसर पहुंचे जहां वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश की स्थापना कर पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा की गई। वहीं ज्यादतर घरों में भी कलश स्थापना के साथ लोग भक्ति भावना में लीन हो गए हैं। शारदीय नवरात्र के मौके पर भक्तों के जयकारा के साथ नवरात्रि के प्रसिद्ध भजनों से पूरा ग्रामीण क्षेत्र गुंजायमान हो गया है।कलश यात्रा में दीपक सिंह, जितेन्द्र केशरी,आलोक अग्रहरी,सुनील अग्रहरि, अमित रावत,विरेन्द्र सोनी,बिहारी गुप्ता, सुजीत अग्रहरी,संजय अग्रहरि, रामाशंकर गुप्ता, बसंतलाल पासवान, रितिक केशरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!