विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप घर मे मचा कोहराम
झारखंड सवेरा यूपी
बीजपुर(सोनभद्र)थाना क्षेत्र के बीजपुर(पुनर्वास प्रथम) स्थित एक विवाहिता ने रविवार की शाम को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।जानकारी के अनुसार पुनर्वास प्रथम निवासिनी प्रियंका कुमारी पत्नी आशीष कुमार 25 वर्ष ने रविवार को लगभग 5 बजे अपने घर के अंदर पंखे के सहारे साड़ी का फंदा बनाकर लटक गई।घर के बाहर बच्चे खेल रहे थे और रिश्तेदारी में आए रिश्तेदार नीतू जब घर के अंदर गए और देखा तो प्रियंका को लटकता देख कर उनके होश उड़ गए और रोने चिल्लाने लगे।हल्ला गुल्ला सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और प्रियंका को जीवित समझ कर साड़ी का फंदा खोलकर नीचे उतारकर एनटीपीसी रिहन्द के धन्वंतरि चिकित्सालय ले गए जहां पर जांच बाद डॉक्टरों ने प्रियंका को मृत घोषित कर दिया।हॉस्पिटल प्रशासन की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी में रखवा दिया।प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को मर्चरी में रखवा दिया गया है सोमवार को पंचनामा के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए दुद्धि भेज दिया जाएगा।मृतका अपने पीछे दो बच्चे प्रिंस 6 वर्ष और प्रियांशु 4 वर्ष को छोड़कर चली गई।मृतका के मायके पक्ष के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया हैं।प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।







