विशुनपुरा थाना परिसर में दशहरा, दीपावली एवं छठ महापर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

विशुनपुरा थाना परिसर में दशहरा, दीपावली एवं छठ महापर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

झारखंड सवेरा 

विशुनपुरा: थाना परिसर में दशहरा, दीपावली एवं छठ महापर्व को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी खगेश कुमार की अध्यक्षता में की गयी.वैठक में प्रखंड के विभिन्न पूजा कमिटी के सदस्यों ने भाग लिया.इस मौके पर अंचलाधिकारी खगेश कुमार ने कहा की पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए. पर्व के दौरान असमाजिक तत्व के लोग बाधा उत्पन न करे इस पर पूजा कमेटी के लोग विशेष ध्यान देंगे. पर्व के दौरान कोई गलत तरीके से अशांति फैलाने का कार्य करता है. तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे, ताकि समय रहते कारवायी की जा सके.वही थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने कहा की दुर्गा पूजा के अवसर पर किसी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले कमेटी अश्लीलता पर विशेष ध्यान रखेंगे. अन्यथा प्रशासन के द्वारा कड़ी करवाई की जायेगी. साथ ही पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगो पर विशेष नजर रहेगी. कमिटी के लोगो को सतर्कता बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा की दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य आई कार्ड लगाकर पूजा पंडाल में मोनेटरिंग करते रहेंगे.वही प्रमुख दीपा कुमारी ने महिला सुरक्षा पर बल दिया. उन्होंने कहा की पिछले वर्ष पर्व के दौरान ही एक युवती का शव कुआ से पाया गया था. महिलाएं असहज महसूस करते है. इसलिये पूजा के दौरान महिला श्रद्धालुओ की काफी भीड़ हो जाती है. उन्होंने गस्ती बढ़ाते हुये. पूजा पंडाल में महिला पुलिस जवान की तैनाती करने का आग्रह किया है.वही ग्रामीणों ने क्षेत्र की अपनी अपनी समस्याओं को रखा. ग्रामीणों ने सड़क अतिक्रमण एवं शराब बंदी पर जोर दिया.इस मौके पर जिला धर्माचार्य राधेश्याम पांडेय, जिला परिषद सदस्य शंभूराम चन्द्रवँशी, विश्वहिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव, सांसद प्रतिनिधि पुलस्त्य शुक्ल, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, उपप्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल, समाजसेवी बलराम पासवान, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता. राजेश सोनी, भरदुल चन्द्रवँशी, ललन गुप्ता, जितेंद्र दीक्षत, आलम बाबु, सहित विभिन्न पूजा समिति के लोग उपस्थित थे.

news portal development company in india
error: Content is protected !!