संकल्प” हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित 

संकल्प” हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित 

लिलासी सोनभद्र

म्योरपुर।महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संचालित “संकल्प” हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के अंतर्गत सितंबर माह में 10 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 9 नवें दिन कदरिया गर्ल्स कॉलेज मलदेवा *दुद्धी* एवं *खंड संसाधन केंद्र बीआरसी म्योरपुर* में शिक्षक,शिक्षिकाएं/स्कूल की छात्र-छात्राओं को *पोक्सो अधिनियम पर कार्यक्रम आयोजित* कर जानकारी प्रदान की गई । पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत बाल सभा,बाल विवाह, बाल यौन शोषण की रोकथाम और

बच्चों के अधिकार पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम के बारे में बताया गया जिसमें बाल सभाएँ न केवल बच्चों को ज्ञान और कौशल प्रदान करती हैं, बल्कि समुदायों में बाल संरक्षण के प्रति एक मजबूत और सहभागी दृष्टिकोण को बढ़ावा देती हैं, जो बाल विवाह और बाल शोषण जैसी हानिकारक प्रथाओं को रोकने के लिए महत्वपूर्ण है के बारे में जानकारी दी गई महिला हेल्पलाइन नंबर और पॉक्सो अधिनियम पर प्रकाश डाला गया साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं निराश्रित महिला पेंशन योजना के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया तथा कार्यक्रम में डी0एम0सी नीतू यति ,जी0एस0 साधना मिश्रा ,सीमा द्विवेदी एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुबीया अलीमी एवं सादिया ,गुड़िया , कुनैन अली , जमील अहमद,फातिमा अज़ीजी समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!