सर्पदंश से युवक अचेत अस्पताल में भर्ती हालत स्थिर
झारखंड सवेरा यूपी
बभनी ( सोनभद्र) बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिन गुरुवार को महुआदोहर गांव निवासी 35 वर्षीय किसान को खेत में काम करते समय सर्प ने काटा ।आनन फानन में परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया जहां इलाज के बाद हालत स्थिर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिन गुरुवार को महुआदोहर नवाटोला गांव निवासी 35 वर्षीय राम सजन पुत्र बैजूलाल को दोपहर में सांप ने डस लिया।बताया गया कि राम सजन अपने खेत के मेढ़ पर काम कर रहा था अचानक सांप ने काटा तो उसने हल्ला मचाया आवाज सुनकर परिजन ग्रामीण इकट्ठा हो गए उसकी तबियत बिगड़ने लगी तो परिजन आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले गए जहां डॉक्टर ने इलाज करना शुरू किया ।इस बाबत स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी बभनी डॉ राजन ने बताया कि मरीज को एंटीवेनम का डोज दे दिया गया है और मरीज की हालत अब ठीक है और डॉक्टरों की देख रख में इलाज चल रहा है