ई. सचिन राज यादव के निधन होने पर शोकसभा आयोजित हुई 

ई. सचिन राज यादव के निधन होने पर शोकसभा आयोजित हुई 

झारखंड सवेरा यूपी 

ओबरा सोनभद्र : स्थानीय तापीय परियोजना में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत एवं राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा ओबरा के अध्यक्ष इं सचिन राज यादव का आकस्मिक निधन हो गया। इससे पूरे उत्पादन निगम परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।उनकी याद में अवर अभियंता मनोरंजन केंद्र क्लब 4 में एक शोकसभा आयोजित की गई। जिसमें तापीय परियोजना प्रमुख मुख्य महाप्रबंधक के साथ अधिकारीगण, कर्मचारीगण, सामाजिक और सांगठनिक प्रतिनिधिगण ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।उनके साफ सुथरे छवि और आकर्षक विचारों को याद करके लोग काफी भावुक हो गए।उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु लोग लंबी कतारों में खड़े रहे।समाज ने एक अच्छा व्यक्ति और विभाग ने एक अच्छा अभियंता को खो दिया। इसका ग़म सभी लोगों के चेहरे पर साफ झलक रहा था।इस अवसर पर सीजीएम इं. आर के अग्रवाल, जीएम इं एस के मिश्रा,अधीक्षण अभियंता इं. डीके सिंह के साथ ही प्रशांत यादव, अमित यादव,राजीव रंजन,विजय यादव, राजू पासवान,रूपेश यादव,अमित सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!