दुद्धी कस्बा चौकी के समीप टिपर ने तीन वर्षीय मासूम को कुचला, मौत
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी: स्थानीय कस्बा के महिला थाना व कस्बा चौकी से महज 50 फिट की दूरी पर मेन चौक श्री संकट मोचन मंदिर के ठीक सामने करीब चार बजे एक टिपर ने तीन वर्षीय मासूम बच्चे को कुचल दिया। मासूम की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। कोतवाली क्षेत्र के पिपरडीह गांव निवासी अयान गुप्ता 3 वर्ष पुत्र सुनील गुप्ता अपने दादी के साथ बाजार आया हुआ था। दादी के साथ मार्केट में खरीदारी करने के दौरान आइसक्रीम खा रहा था। दादी ने दो पोता को लेकर बाजार करने आई हुई थी। श्री संकट मोचन मंदिर के ठीक सामने एक मासूम अयान गुप्ता अचानक सड़क पर आ गया। पीछे से आ रही गिट्टी लदे टिपर ने बच्चे को कुचल दिया। घटना स्थल पर लोंगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर भीड़ को नियंत्रित करते हुए घायल मासूम को सीएचसी दुद्धी भेजा जहाँ चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चालक व टिपर दोंनो हिरासत में है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।