सम्पर्क सड़क किनारे बनी सुरक्षा दिवार बरसात से धराशायी, विभाग बेखबर 

सम्पर्क सड़क किनारे बनी सुरक्षा दिवार बरसात से धराशायी, विभाग बेखबर 

झारखंड सवेरा यूपी

बीजपुर(सोनभद्र)बकरिहवा बीजपुर मुख्य सड़क मार्ग से नेमना वाया धौरहवा के लिए बनाई गई सम्पर्क सड़क की 10 मीटर दिवाल बरसात के कारण शुक्रवार की रात धराशाही हो गयी।इसकी जानकारी जब विभाग से ली गयी तो लोगों ने अन्विज्ञता प्रकट की।गाँव के अश्वस्थामा यादव परशुराम यादव कल्लू रामजी शंकर दयाशंकर आदि ने बताया कि पाँच साल पहले नेमना खास से धौरहवा टोले के लिए सम्पर्क सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी ने कराया था।सड़क के नीचे भारी गढ्ढे में मिट्टी और सड़क का बरसात में कटान रोकने के लिए विभाग ने लगभग 25 मीटर लंबी और तीन मीटर ऊंची दिवाल का निर्माण कराया था।ग्रामीणों की माने तो बरसात के पानी का समुचित निकाशी न होने और पानी जमा होने तथा गुडवक्ता विहीन कार्य के कारण यह सुरक्षा दिवाल मिट्टी बोल्डर सहित बैठ गयी है।दिवाल टूटने से सड़क क्षतिग्रस्त होना शुरू हो गया है।लोगों ने विभाग से तत्काल मरम्मत की माँग की है।जेई पीडब्ल्यूडी विनोद भारती ने कहा कि गैंगमैन भेज कर तत्काल मरम्मत आदि अस्थायी ब्यवस्था कराया जाएगा।

news portal development company in india
error: Content is protected !!