आंगनबाड़ी केंद्र पर लूट गाँवों में शिकायत की भरमार पाँच साल से डिघुल में नही बंटा पोषाहार
झारखंड सवेरा यूपी
बीजपुर(सोनभद्र)म्योरपुर ब्लाक के जरहा गाँव टोला डिघुल के कम्पोजिट बिद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर 2020 से कार्यकर्ती के दर्शन नही हुए और कार्यकत्री ताला बंद कर गायब है।गाँव की सरोज कुमारी सुशीला देवी रोशनी देवी सीमा देवी यादलाल अमिताभ शांति देवी अनिशा रची देवी जय कुमारी देव कुमार सन्तोष पनपती ललिता कुमारी सीता कुमारी लीलावती कविता कुमारी प्रमिला धनपति सूरज कुमार पाल सहित सैकड़ों लाभार्थियों ने जिलाधिकारी को पत्र भेज आरोप लगाया है कि टोले में संचालित आंगनबाड़ी सेंटर 2020 से बन्द पड़ा है जिसके कारण काजरपानी धौरहवा और डिघुल के लाभार्थी बाल पुष्टाहार से बंचित हैं।आरोप है कि सेंटर पर तैनात जावित्री दुबे कार्यकत्री अब अपने गाँव बरडॉड सेंटर पर सिमिति रह कर पुष्टाहार वितरण करती है और उक्त तीनों टोले की महिलाओं को अपने घर पर से लेजाने का दबाव देती है।ग्रामीणों ने कहा कार्यकत्री का घर टोले से 4 या 5 किलो मीटर दूर है इस लिए गर्भवती कामकाजी महिलाएं वहाँ जाकर लेने में असमर्थ हैं।सीडीपीओ नागेंद्र कुमार ने कहा कि कई गाँवो की शिकायत है एक दो दिन में मैं स्वयं जाँच कर कार्रवाई करने वाला हूँ।