रमना में यूरिया खाद को लेकर हंगामा, महिलाओं ने रातभर दुकान के बाहर डाला डेरा

रमना में यूरिया खाद को लेकर हंगामा, महिलाओं ने रातभर दुकान के बाहर डाला डेरा

झारखंड सवेरा 

रमना प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में यूरिया खाद की किल्लत ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। लगातार एक सप्ताह से जारी संकट के बीच शुक्रवार को तीन दुकानदारों के पास 550 बोरी खाद पहुंचने की सूचना मिलते ही किसानों की भीड़ सुबह से ही दुकानों पर उमड़ पड़ी।खाद पाने की आस में कई किसान तो रातभर दुकान के बाहर ही जमे रहे। महिला किसानों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वे बिना खाद लिए घर नहीं लौटेंगी। किसानों का आरोप था कि दिन में दुकानदार लाइन लगवाते हैं और रात में कालाबजारी करते हैं। अंत शुक्रवार की मध्यरात्रि के बाद किसी तरह खाद वितरण शुरू हो सका, लेकिन थोड़ी देर में ही हंगामे के चलते कई बार वितरण बाधित होकर बंद करना पड़ा। यही स्थिति शनिवार दोपहर तक बनी रही।

news portal development company in india
error: Content is protected !!