दुद्धी सीओ ने बारह रबीउवल को लेकर ली जानकारियां,विद्रोहियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी/सोनभद्र।मंगलवार की रात्रि 8 बजें पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने आगामी 5 सितम्बर दिन शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी(बारह वफात) को लेकर इस्लाम धर्म के चुन्दीदा लोगों के साथ बैठक कर त्यौहार व जुलूस के सम्बंध में अहम जानकारियां ली।अखाड़ा कमेटी के सदर फत्तेह मोहम्मद खान ने बताया कि 4 सितम्बर दिन बृहस्पतिवार को मस्जिद गली में रात्रि 9 बजें से लेकर लगभग 2 बजें रात्रि तक होने वाली प्रोग्राम के बारे में विस्तार से जानकारियां दी,वही शुक्रवार को सुबह के वक्त समय 9 बजें दिन में मक्तब जब्बारिया के पास सभी चिन्हित जगहों से डीजे के साथ जुलूस की शक्ल में एकत्रित होकर हजारों हजार की संख्या में जनसैलाब राष्ट्रीय राज्य मार्ग के एन एच 39 के मुख्यमार्ग पर से अमवार मोड़ तक जुलूस-ए-मोहम्मदिया डीजे के साथ नारा लगाते हुए पैगम्बर साहब के सन्देशों के बारे में बताते हुए आगे की ओर कूच करेगी जुलूस वापसी में दुद्धी जामा मस्जिद के पास धर्मगुरुओं द्वारा प्रोग्राम किया जाएगा।प्रोग्राम के बाद लोग जुम्मा की नमाज़ अदा करने के लिए मस्जिद व मक्तब में लोग प्रस्थान करेंगे।वही दुद्धी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शहरे कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने त्यौहार व जुलूस को सम्पन्न कराने में उपस्थित सभी लोगों को आश्वासन दिया।मौके पर मौजूद फत्तेह मोहम्मद खान,सेराज खान,कलीमुल्ला खान,एड0सैफुल्लाह,शमीम अंसारी पत्रकार,इब्राहिम खान,एड0 तबरेज आलम बैठक में सामिल रहें।