सड़क पार कर रहे साइकिल सवार दो छात्र पुलिस वाहन से टकराकर घायल 

सड़क पार कर रहे साइकिल सवार दो छात्र पुलिस वाहन से टकराकर घायल

झारखंड सवेरा यूपी 

डाला(सोनभद्र) चौकी क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर मुख्यमार्ग पर इंडियन बैंक के सामने सड़क पास कटिंग अचानक पार करते समय स्कूल से वापस लौट रहे साइकिल सवार दो छात्र पुलिस वाहन से टकराकर घायल हो गए। घटना में गंभीर रूप से घायल छात्र को उसी पुलिस वाहन से उपचार हेतु चोपन सीएचसी ले जाया गया। मंगलवार दोपहर बाद नगर क्षेत्र के लक्ष्मणनगर में संचालित एक निजी स्कूल की छुट्टी होने के बाद कक्षा 7 में पढ़ने वाले दोनों छात्र एक ही साइकिल पर सवार होकर वापस घर जा रहे थे की सड़क पार करते समय रेनुकोट की ओर से रावर्टसगंज तरफ जा रही पुलिया वाहन के धक्के से कृष्णा उम्र 12 वर्ष पुत्र सहदेव निवासी गोरादह व अरुण उम्र 11 वर्ष पुत्र प्रेम निवासी पटेहरा टोला अलग अलग दिशा में गिर पड़े साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई घटना में गंभीर रूप से घायल कृष्णा को उसी पुलिस वाहन से आनन फानन में उपचार हेतु चोपन सीएचसी ले जाया गया जबकि मामूली रूप से घायल अरुण का उपचार एक निजी चिकित्सक के यंहा कराकर छोड़ दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्घटना में शामिल पुलिस वाहन बताया जा रहा है। जिसमें पुलिस का लोगो था उसमें इंस्पेक्टर समेत दो पुलिस कर्मी बैठे हुए थे। इस सन्दर्भ में चोपन थाना प्रभारी विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि घायल छात्र खतरे से बाहर है चोपन सीएचसी से जिला अस्पताल ले गया था वंहा से बेहतर इलाज हेतु एंबुलेंस द्वारा वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है।

news portal development company in india
error: Content is protected !!