दुद्धी में चेहल्लुम और कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

दुद्धी में चेहल्लुम और कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी/सोनभद्र।आगामी त्यौहार चेहल्लुम और कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पुरानी कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों समुदाय के लोग मौजूद रहे और त्यौहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चर्चा की गई।बैठक की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी निखिल यादव ने दोनों समुदाय के लोगों से त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाएं रखने की अपील की ।उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए मिलकर काम करें और किसी भी तरह की अफवाह या विवाद को नहीं फैलने दे ।उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक और विवादित पोस्ट करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवनाथ त्रिपाठी ने दोनों समुदायों से एकता और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहां। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है और हमें इसके लिए मिलकर काम करना होगा।

बैठक में दोनों समुदाय के प्रबुद्धजन मौजूद रहे और अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने एक दूसरे के त्यौहारों का सम्मान करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।

बैठक में मौजूद सभी लोगों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि वे त्यौहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए मिलकर काम करेंगे और किसी भी तरह की अफवाह या विवाद को नहीं फैलने देंगे।

बैठक में उपजिलाधिकारी निखिल यादव,अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवनाथ त्रिपाठी ,पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय,प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ,नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ,फत्तेह मोहम्मद खान सदर केंद्रीय अखाड़ा समिति,एड0 सैफुल्लाह,पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि, कन्हैया लाल अग्रहरि,सेराज खान पूर्व सदर केंद्रीय अखाड़ा कमेटी,सोनू खान,आनन्द अग्रहरि,मोनू सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे

news portal development company in india
error: Content is protected !!