रमना सिलीदाग बस्ती से रमना बाजार एवं मुख्य सड़क को जोड़नेवाला मार्ग जर्जर
झारखंड सवेरा
रमना सिलीदाग बस्ती से रमना बाजार एवं मुख्य सड़क (NH-75)को जोड़ने वाले रास्ते पर राहगीरों के साथ- साथ मोटर साइकिल सवार व्यक्ति तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन सें साइड लेने में दिक्कतें होती थी। इस रास्ते के दोनो तरफ गड्ढे बने हुए थे l इस रास्ते को सिलीदाग मुखिया अनीता देवी द्वारा अपने निजी खर्च से रास्ते में बने गड्डे को मोरम से भरवाकर रास्ते को समतल करवाया गया l ताकि लोगों को आने जाने में कोई परेशानी ना हो। उक्त रास्ता 24 घंटे चालू रहता है l इस रास्ते से सिलीदाग के आलावा गम्हरिया , बुल्का, खरदाहा, बारपानी,जिरुआ,आदि गांव के लोगो का लगातार आवागमन रहता है l क्यों कि यह रास्ता राहगीरों साथ साथ वाहन चलको को बहुत जल्द रमना बाजार में पहुंचा देता है l इसीलिए ज्यादा लोगों का आवागमन इसी रास्ते से रहता है। इस रास्ते के मरम्मती हो जाने से अब राहगीरों को आने जाने में हो रही परेशानी से राहत मिलेगा। इस रास्ते से अब चार पहिया वाहन धड़ले से आ- जा रही है l इस कार्य के लिए सिलीदाग के ग्रामीणों के अलावा गम्हरिया , बुलका जिरूआ के लोगों ने भी मुखिया अनीता देवी के इस कार्य के लिए काफी सराहना किया l