दो बाइको की आपस मे हुई टक्कर,एक की मौत,तीन गंभीर ,रिफर

दो बाइको की आपस मे हुई टक्कर,एक की मौत,तीन गंभीर ,रिफर

लीलासी सोनभद्र

म्योरपुर- स्थानीय थाना क्षेत्र के औरहवा मोड़ के समीप रविवार को मूर्धवा बीजपुर मार्ग पर दो बाइक सवारों की आपस मे हुई टक्कर में बाइक पर सवार श्रवण कुमार पुत्र मुन्ना सोनी (22)निवासी डढ़ीहरा की मौत हो गयी और सूरजमुखी पत्नी मुन्ना सोनी 20 निवासी डढ़ीहरा ,मनीष पुत्र रामचन्द्र गोड़ 25 निवासी दुमहान दुद्दी व रामसूरत पुत्र रामलखन (28) निवासी कुंडाडीह गंभीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीणों की सूचना पर पहुची डायल 112 पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को म्योरपुर सीएचसी लाकर भर्ती कराया जहाँ चिकित्सक संजीव बिंद ने श्रवण कुमार को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल सूरजमुखी,मनीष व रामसूरत को जिला अस्पताल हेतु रिफर कर दिया।जानकारी के मुताबिक श्रवण कुमार बाइक से अपनी पत्नी सूरजमुखी को लेकर घघरी अपने ससुराल गया था आए वापस अपने घर डाहीहरा जा रहा था।और दूसरा बाइक सवार मनीष अपने जीजा को लेकर दूधी से कुंडाडीह जा रहा था और औरहवा मोड़ के समीप दोनों बाइक सवारों की आमने सामने टक्कर हो गयी।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्दी भेजकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।

news portal development company in india
error: Content is protected !!