हाथीनाला के समीप बाईक से गिरकर महिला की मौत
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी/सोनभद्र : हाथीनाला थाना से लगभग 3 किलोमीटर दूर पर चलते बाईक से गिरने से महिला की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला एक बाईक पर अपने बहन बहनोई के साथ अपने गांव करि ओबरा से रेनुकूट अपने तीसरी बहन के यहां निकली थी कि रास्ते में सड़क दुर्घटना हो गई और महिला की रास्ते मे मौत हो गई।
मृतिका निक्की देवी (32) वर्ष पती सोमारू निवासी ग्राम करि गांव ओबरा के रहने वाली हैं
मृतिका की एक साथ में छोटा लड़का भी हैं जो लगभग 2 वर्ष का हैं बाईक चालक शम्भू शर्मा पिता भागीरथी शर्मा जो मृतिका की छोटे बहनोई बाईक चला रहें थें।एक अनजान राह चलते राहगीरों द्वारा हाथीनाला पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक से महिला गिर गई हैं हेल्फ मांग रहे हैं कोई गाड़ी नही रोक रहा हैं जैसे ही सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुँचकर दुद्धी सीएचसी लाया जहाँ डॉक्टर विनोद सिंह ने महिला को मृत घोषित कर दिया।खबर लिखे जाने तक पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी थी।