तहसील क्षेत्र के कई स्थानों पर हुई मिट्टी की अवैध खनन,उठी जाँच की मांग

तहसील क्षेत्र के कई स्थानों पर हुई मिट्टी की अवैध खनन,उठी जाँच की मांग

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी, सोनभद्र:  दुद्धी क्षेत्र के खाली पड़े जमीनों से जेसीबी पोकलेन मशीनों द्वारा मिट्टी का खनन कर बेचने का मामला प्रकाश में आया हैं।क्षेत्र के झारो, आश्रम मोड, रनटोला सहित कई जगहों से सैकड़ों गाड़ियां मिट्टी खनन कर बेच दी गई और संबंधित विभाग के जिम्मेदारो को या तो पता नही चला या मिलीभगत के कारण चुपी साधे रहें। यह सवाल चर्चाओं में हैं।गाँव के एक व्यक्ति ने एसडीएम को पत्र लिखकर मौके जाँच करके उचित कार्यवाही की मांग उठाई तो संबंधित अधिकारी कर्मचारी अपनी अपनी दलील देने में जुट गए। हालांकि जिस तरह क्षेत्र में बिना परमिशन के मिट्टी खनन कर बेचने का काम चल रहा हैं उससे राजस्व का बड़े पैमाने पर क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं। उन्होंने मौके की स्थिति का जायजा लेने और मापी कराकर दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की हैं। तहसील क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हुए अवैध खनन को लेकर क्षेत्रीय समाजसेवी अनूप कुमार ने दुद्धी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थान पर हुए मिट्टी के अवैध खनन कर परिवहन किए जाने के मामले को लेकर कमिश्नर, डीएम, उप जिलाधिकारी,खनन अधिकारी,पुलिस अधीक्षक सहित अन्य उच्च अधिकारियों को उक्त स्थल के खनन हुए जीपीएस फोटो संलग्न कर अवगत कराया है जिससे इन सभी स्थानों पर मिट्टी व पत्थर की बड़े पैमाने पर अवैध खनन कर परिवहन कर ऊंचे दामों पर बेचे जाने वाले खननकर्ताओ व खनन में युक्त जेसीबी ट्रैक्टर आदि को के ऊपर कार्यवाही करने की मांग किया है साथ ही साथ जितना भी राजस्व का चूना लगाया गया है वह इन सभी लोगों से भरपाई कर सरकार के राजस्व कोष दंड शुल्क जमा करने का भी मांग किया है। इस संबंध में अंजनी गुप्ता तहसीलदार दुद्धी से जानकारी ली गई उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरण मेरे संज्ञान में आया है और प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है,उक्त मामले की स्थालीय जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

news portal development company in india
error: Content is protected !!