बरवे गांव में विषैले जंतु के काटने से महिला की हुई मौत
झारखंड सवेरा यूपी
बभनी ( सोनभद्र) बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिन बृहस्पतिवार को सुबह बरवे गांव निवासी फूलवंती पत्नी बुद्धिनारायण उम्र 29 वर्ष को विषैले जंतु ने काट दिया आनन फानन में परिजन दुद्धी इलाज के लिए ले जा रहे थे कि रस्ते में ही महिला ने दम तोड दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिन बृहस्पतिवार को बरवे गांव निवासी फूलवंती पत्नी बुद्धिनारायण उम्र 29 अपने घर पर कार्य कर रही थी कि विषैले जंतु ने काट दिया इस बाबत पति बुद्धिनारायण ने बताया कि कोई जहरीला सांप काट दिया है आनन फानन मे इलाज के लिए दुद्धी ले जा रहे थे कि रस्ते में ही फूलवंती की मौत हो गई परिजनों में कोहराम मच गया पति बुद्धिनारायण ने घटना की सूचना बभनी पुलिस को दी सब इंस्पेक्टर शिव मूरत यादव मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया है उन्होंने बताया कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने पर ही खुलासा होगा